अभिषेक मिश्र, नवम्बर 28 -- SIR in Uttar Pradesh: यूपी के प्रयागराज का विधानसभा क्षेत्र इलाहाबाद उत्तर। भाग संख्या 269। मतदाता सूची वर्ष 2003। मकान नंबर सात में रहने वाले लोग 302। यह संख्या जितनी आपको परेशान कर रही है, उससे कहीं ज्यादा उस क्षेत्र के बीएलओ और वहां के रहने वाले लोगों को परेशान कर रही है। अब बीएलओ उन सभी 302 लोगों को तलाश रहे हैं। आप सोचते होंगे एक मकान नंबर में चार-पांच, संयुक्त परिवार हुआ तो 10-15 या अधिक से अधिक 20 लोग रहते होंगे, लेकिन इस बार वर्ष 2003 की जो मतदाता सूची बीएलओ को दी गई है उसमें एक मकान नंबर में सैकड़ों लोग रहते हैं। अब इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 271 की बात की जाए तो इसमें मकान नंबर 27 में 131 नाम दर्ज हैं। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान प्रपत्र जारी किए गए हैं। ...