प्रयागराज, नवम्बर 14 -- राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के प्राचार्य अनिल कुमार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बनाया गया है। वह शनिवार को बीएसए कार्यलय में कार्यभार संभालेंगे। गाजीपुर निवासी अनिल कुमार वर्ष 2012 बैच के पीईएस है। अनिल कुमार की पहली तैनाती यूपी बोर्ड मुख्यालय में उप सचिव पर हुई। इसके अलावा फर्रुखाबाद और औरैया में बीएसए, बेसिक शिक्षा परिषद में उप सचिव, कौशाम्बी में प्रभारी डीआईओएस और प्रभारी डायट प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के पद पर कार्य किया है। नवनियुक्त बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना प्राथमिकता है। परिषदीय विद्यालयों मे बेहतर शिक्षण कराना और शैक्षिक माहौल बनाने पर पूरा जोर रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...