सोनभद्र, फरवरी 13 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति महाकुम्भ के दौरान चारों अमृत स्नान और पूरे माघ माह में श्रेष्ठतम बिजली व्यवस्था बनाए रखने वाले बिजली कार्मिकों को सम्मानित करेगी। संघर्ष समिति ने गुरुवार को प्रयागराज में तैनात बिजली कर्मियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए बधाई भी दी है। कहा है कि महाकुम्भ के बाद प्रयागराज में निजीकरण के विरोध में होने वाली महा पंचायत में इन बिजली कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। संघर्ष समिति ने कहा है कि विगत 05 जनवरी को प्रयागराज में बिजली पंचायत में बिजली कर्मचारियों ने शपथ ली थी कि वे महाकुम्भ में श्रेष्ठतम बिजली व्यवस्था बनाए रखेंगे जिसे पूरा किया गया है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि प्रबन्धन ने बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं से सुधार कार्यक्रम पर कोई बात...