नई दिल्ली, अगस्त 4 -- यूपी के पूर्वांचल में बारिश और बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रयागराज से लेकर मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया में गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। इससे प्रयागराज और वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वाराणसी में तो गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब तीन फीट ऊपर पहुंच गया है। इससे नीचले इलाके ही नहीं पॉश कॉलोनियों में भी गंगा का पानी पहुंचा हुआ है। ऐसे में वाराणसी कि जिला प्रशासन ने अगले दो दिनों 5 और 6 अगस्त को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले प्रयागराज में भी 12वीं तक के स्कूलों को अगले तीन दिनों यानी 7 अगस्त तक बंद करने का ऐलान हो चुका है। वाराणसी के जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी में बाढ़ ...