प्रयागराज, जनवरी 15 -- इंदौर हादसे के बाद शहर को दूषित जलापूर्ति से निजात दिलाने के अभियान के बीच जार्जटाउन की लिडिल रोड के दर्जनों परिवार महीनों से गंदा पानी पी रहे हैं और जलकल विभाग को पता नहीं चला। क्षेत्र के पार्षद को भी इसकी जानकारी नहीं हुई। शहर के पॉश इलाके के 50 से अधिक घरों में महीनों से जलापूर्ति की जानकारी होने पर पार्षद के हाथ-पांव फूल गए। पार्षद आशीष द्विवेदी मौके पर पहुंचे तो पीड़ित लोगों ने तीन महीने से गंदा पानी सप्लाई होने की जानकारी दी। यह भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर सुबह 10 बजे तक 36 लाख ने लगाई संगम में डुबकी लोगों ने घरों के नलों से आ रहा पानी भी पार्षद को दिखाया। पानी से बदबू भी आ रही थी। पानी की हालत देखने के बाद पार्षद ने तुरंत जलकल विभाग को फोन किया। कुछ देर में मोहल्ले में पहुंची जलकल की टीम ने दूषित जलापूर्ति वाल...