प्रयागराज, सितम्बर 10 -- जयपुर में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाजों ने 16 पदक जीते। अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल और राइफल कोच फरीद सिद्दीकी के मुताबिक प्रीति कुशवाहा ने दो और शैली कुशवाहा, श्वेता सिंह, विधा बाजपेई, आदिशा जैन एवं मायरा सिंह ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। किशन एवं अवधेश पटेल को एक-एक रजत और मीनाक्षी, विकास कुशवाहा, सार्थक सोमवंशी, विराज विश्वनाथ एवं मोहम्मद यूसुफ को एक-एक कांस्य पदक मिला। मिहिर श्रीवास्तव ने एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...