नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में भीषण आग लग गई है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें 3 किलोमीटर की दूरी से देख गईं। आसमान में धुएं के गुबार भी दिखाई दिए। मौके पर फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटा है। लेकिन टेंट हाउस में लकडी और ज्‍वलनशील चीजें रखी होने की वजह से आग बढ़ती जा रही है। बता दें कि लल्लूजी एंड संस कंपनी ने महाकुंभ के दौरान तंबुओं का शहर बसाने का जिम्‍मा संभाला था। शनिवार की सुबह सात बजे प्रयागराज संगम क्षेत्र के परेड ग्राउंड से टेंट हाउस में आग लगने की सूचना मिली। करीब तीन किलोमीटर की दूरी से आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। यह भी पढ़ें- हरिवंश राय बच्चन के नाम हुआ प्रयागराज का यह भवन, विज्ञान परिषद का ...