प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज के राजरूपपुर में बेकाबू जगुआर कार द्वारा छह लोगों को रौंदने की घटना के दस दिन बाद चौफटका पुल पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बेकाबू कार का आतंक देखने को मिला। कार ने पुल से गुजर रहे चार बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, हादसे के बाद कार समेत चालक फरार हो गया। पुलिस कार के टूटी पड़ी नंबर प्लेट के आधार पर तलाश में जुटी है। चौफटका पुल के बीच में डिवाइडर नहीं बना है। सुबह लगभग पौने नौ बजे दिल्ली की नंबर प्लेट लगी कार तेज रफ्तार से धूमनगंज की ओर जा रही थी। अचानक पुल पर सामने से आ रही चार बाइकों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। पुल ...