प्रयागराज, अप्रैल 30 -- प्रयागराज। प्रदीप शर्मा दो साल के इंतजार के बाद एयरपोर्ट थाने को खुद का भवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बजहां गांव में चिह्नित जमीन पर नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था जल निगम की ओर से ई-टेंडर के माध्यम से निविदा मांगी गई थी। थाना भवन की अनुमानित लागत 6 करोड़ 86 लाख 44 हजार रुपये निर्धारित की गई है। थाना भवन बनने के बाद पुलिसकर्मियों को सहूलियत होगी। महाकुम्भ 2025 के मद्देनजर जुलाई 2023 में एयरपोर्ट थाना बनाया गया था। यह प्रयागराज का 42वां थाना है। वर्तमान में रहीमाबाद पुलिस चौकी में ही एयरपोर्ट थाने का संचालन हो रहा है। शासन की ओर से वर्ष 2023 में ही बमरौली एयरपोर्ट से लगभग चार किमी दूर बजहां गांव में 1.5 हेक्टेयर जमीन भी अधिग्रहीत कर ली गई थी। वर्ष 2023 में जब एयरपोर्ट थाने की शुरु...