मथुरा, मार्च 1 -- प्रयागराज कुम्भ में गये परिक्रमा मार्ग स्थित सोहम् आश्रम के संत लापता हो गये। 20 दिन बाद भी वापस नहीं लौटे हैं। कोतवाली कुम्भ मेला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सोहम् आश्रम के संत स्वामी गौरवानन्द ने बताया कि 77 वर्षीय स्वामी गंगानन्द सोहम् आश्रम, जैन नगर खेड़ा, फिरोजाबाद में निवास करते हैं। वह अखिल भारतीय सोहम् महामंडल वृंदावन के आजीवन सदस्य हैं। फिरोजाबाद आश्रम से 31 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के लिए गए थे और छह फरवरी को फिरोजाबाद वापस आने का समाचार दिया था, लेकिन निर्धारित समय पर नहीं लौटे तो कुम्भ मेला क्षेत्र में तलाश की गई। वहां संतों ने बताया कि आखिरी बार उनको प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर नंबर 22 में देखा गया था। इसके बाद 11 फरवरी को कुम्भ मेला क्षेत्र में बने थाने पर स्वामी सत्यानंद निवासी सोहम आ...