गोंडा, फरवरी 8 -- गोंडा संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में गोंडा के रास्ते भी कुछ गाड़ियों को संचालित किया गया है। इन गाड़ियों में 05311 झूसी काठगोदाम 12 और 26 फरवरी,05312 काठगोदाम झूसी 11 और 25 फरवरी, 05313 झूसी कासगंज 12 और 26 फरवरी, 05314 कासगंज झूसी 11 और 25 फरवरी को गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होंगी। यात्री संबंधित तिथियों को इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं। रेल प्रशासन ने कुंभ मेले को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए किया है। जिससे यात्री आसानी से अपने नजदीकी स्टेशन से गंतव्य को रवाना हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...