बेगुसराय, फरवरी 22 -- बीहट। प्रयागराज से संगम स्नान कर लौटे भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि यूपी की सरकार ने पीएम मोदी के निर्देशन में अमृत भूमि प्रयागराज में सराहनीय व्यवस्था की है। भारतीय संस्कृति और आध्यामिकता की शक्ति को देखने बड़ी संख्या में विदेशों से भी लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। श्रीसिंह ने कहा कि धर्म का सीधा स्वरूप है जो हमारे जीवन का विकास करे। सनातन अन्य धर्म के लोगों के प्रति समानता का भाव रखता है। श्रीसिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत इंडिया गठबंधन के घटक दलों के द्वारा कुंभ महापर्व को लेकर की जा रही अनर्गल बयानबाजी की निंदा करते हुए कहा कि सनातन धर्म पर किये जा रहे हमले को सनातनी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...