चम्पावत, जनवरी 28 -- लोहाघाट। हिंदू जागरण मंच के बैनर तले नगर लोहाघाट से कई लोग प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना हुए। यात्रा दल प्रयागराज के बाद अयोध्या राम मंदिर भी जाएंगे। मंगलवार को यात्रा संयोजक हरीश गहतोड़ी के नेतृत्व में लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ स्नान और अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के उद्देश्य से यात्रा प्रारंभ की। लोगों ने बताया कि वह सबसे पहले प्रयागराज कुंभ जाएंगे, फिर अयोध्या। उन्होंने बताया कि अध्योध्या में लाखों रामभक्तों के बलिदान और पांच सौ वर्षों के संधर्ष के बाद राम मंदिर बना है, जिसके दर्शन करने भी अनिवार्य है। यात्रा संयोजक ने बताया कि यात्रा पांच दिन की रहेगी। यात्रा में रूप सिंह बोरा,भुवन चंद्र भट्ट, हरीश गहतोड़ी, चंद्रशेखर जोशी,तुलसी प्रसाद ओली, तनुज भारत,योगेश पांडे, बादल पुनेठा आदि शामिल रहे।

हिंदी ...