प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज की रहने वाली पांच वर्षीय हिया चायी ने लिटिल मिस इंडिया-2025 का खिताब अपने नाम किया है। एक जून को पुणे के फीनिक्स मार्केट सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में हिया ने डॉल्स ग्रुप में खिताब जीता है। हालांकि इस समय वह अपने माता-पिता के साथ पुणे में ही रहती है और इंडियन इंटरनेशनल स्कूल में केजी टू की छात्रा है। लेकिन नर्सरी की पढ़ाई उसने वर्ष 2023 में प्रयागराज के ग्रीन लॉन्स नर्सरी स्कूल से की थी। माता-पिता पेशे से इंजीनियर हैं और पुणे में जॉब लगने के बाद वर्ष 2024 को वहां चले गए थे। यहां इनका सिविल लाइंस स्थित एनके मुखर्जी मार्ग पर पैतृक आवास है। हिया की मां रीमा बनर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 80 बच्चों ने हिस्सा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...