प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज शहर की हवा की गुणवत्ता (Air Quality) सुधारने के लिए जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। नगर निगम को इस काम के लिए 57 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि मिलेगी। उम्मीद है कि यह पैसा इसी महीने, यानी नवंबर में जारी हो जाएगा। नगर निगम के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) आरके शर्मा ने बताया है कि उन्हें शासन से यह राशि मिलने का आश्वासन मिला है। इस फंड का इस्तेमाल शहर में प्रदूषण कम करने और हवा को और भी साफ बनाने के लिए किया जाएगा। वैसे देखा जाए तो, महाकुंभ से पहले ही प्रयागराज का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी कंट्रोल में है। महाकुंभ के दौरान तो शहर का AQI 'ग्रीन जोन' में था, जो बहुत अच्छी स्थिति मानी जाती है। हालांकि, दीपावली के समय प्रदूषण थोड़ा बढ़ा था, लेकिन अब यह फिर से नियंत्रण में आ गया है। इस 57 करोड़ रुपये की ...