प्रयागराज, फरवरी 16 -- प्रयागराज। पीयूष श्रीवास्तव। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात का दबाव सिर्फ सड़कों और रेल ट्रैक तक सीमित नहीं है, बल्कि हवाई मार्ग पर भी है। प्रयागराज एयरपोर्ट से रोजाना 80 से अधिक विमानों की उड़ानें हो रही हैं, जिससे रनवे पर जबरदस्त दबाव है। इस कारण कई विमानों को लैंडिंग से पहले हवा में रोका जा रहा है। उन्हें काफी देर आसमान में चक्कर काटना पड़ रहा है। महाकुम्भ की वजह से प्रयागराज आने-जाने वाली फ्लाइट की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। एयर ट्रैफिक बढ़ने के कारण बाहर से आने वाले नॉन शेड्यूल विमानों को लैंडिंग के लिए पहले से अनुमति लेनी पड़ रही है। वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) पर भी दबाव बढ़ गया है। विमानों की लाइव स्थिति फ्लाइट रडार 24 मोबाइल एप पर देखें तो पता चलता है कि प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड करन...