बरेली, फरवरी 25 -- 26 फरवरी को महाकुंभ में शिवरात्रि के अवसर पर अंतिम अमृत स्नान में डुबकी लगाने को हजारों की संख्या में बरेली से श्रद्धालू गए हैं। शाम को बरेली जंक्शन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी। हर कोई महाकुंभ जाने वाला था। भीड़ को देखते हुए कामर्शियल विभाग, आरपीएफ-जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया। रात को करीब तीन घंटा देरी से मुगलसराय एक्स्प्रेस 8.30 बजे रवाना की गई। स्पेशल ट्रेनों में भी भीड़भाड़ रही। रेलवे एक सप्ताह पहले से ही 28 फरवरी तक स्टेशनों पर विशेष अलर्ट रखने को कहा था। हालांकि मेला अब पांच मार्च तक को बढ़ा दिया गया है। जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी के बाहर से 36 सुरक्षा कर्मी बुलाए गए। जो सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्मों पर मौजूद रहे। सोमवार की रात से ही टीमों को अलर्ट कर दिया गया। मंगलवार को त्रिव...