प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद शहर-गांव में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस दौरान डॉ. एसपी सिंह आर्या नामक एक्स हैंडल पर एक कविता वायरल हुई। डूब गया छोटा -बड़ा दुनहूं बघाड़ा.. डीजे वाले भागय लागे लइके नगाड़ा.. केवल देखात बाटय ऊपर वाला झंडा... बजरंग बली डूब गये बाढ़ आयी गंगा, इस तरह से उनकी कविता में अल्लापुर से लेकर छोटा बघाड़ा तक का जिक्र है। इस कविता में प्रयागराज की भीषण बाढ़ के दृश्य को कलात्मकता के साथ प्रस्तुत किया गया है। कविता सुनाते हुए बुजुर्ग एसपी सिंह आर्या ने अपना वीडियो भी एक्स पर अपलोड किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...