प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। शहर की लूकरगंज की निवासी निष्ठा केसरवानी का चयन स्टार प्लस व ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉट स्टार पर प्रसारित हो रहे चर्चित सीरियल 'अनुपमा के लिए हुआ है। जिसमें वह टीवी की दुनिया की प्रख्यात अभिनेत्री और सीरियल में मुख्य किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली के साथ नजर आएंगी। इसका प्रसारण वर्ष 2020 से लगातार हो रहा है। इतना ही नहीं निष्ठा एक अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म कुक्कू टीवी की वेब सीरीज 'अनचेंज लव और दंगल चैनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'क्राइम अलर्ट में दिखाई देंगी। निष्ठा ने बताया कि अनुपमा सीरियल के लिए जून के दूसरे सप्ताह में ऑडिशन हुआ था। डांस रियलिटी शो बूगी वूगी, होम डांसर, एंटरटेनर नंबर वन व भारत की शान रुमझुम से मिली पहचान के जरिए ऑडिशन में उनका चयन हुआ था। प्रयागराज के इलाहाबाद डांस सेंटर से डांस...