प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली के लिए शुरू की गई अमृत भारत एक्सप्रेस को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अवसर इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस ट्रेन का संचालन पूरी तरह प्रयागराज मंडल की टीम ने किया। इस टीम में लोको पायलट बीडी यादव, सहायक लोको पायलट केडी शर्मा और मुख्य लोको निरीक्षक यूबी सिंह शामिल रहे, जो ट्रेन को दिल्ली तक लेकर गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय रेलवे के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय की तरह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत कर आम जन को तेज, सुरक्षित और किफायती यात्रा का विकल्प दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में 94,564 करोड़ की ल...