महोबा, नवम्बर 12 -- महोबा, संवाददाता। शहर के स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज ने महोबा को 40रनों से हराकर तीन मैचों की श्रंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। प्रयागराज और महोबा के बीच तीन मैचों की श्रंखला का पहला मैच बुधवार को जिला स्टेडियम में खेला गया। महोबा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए प्रयागराज ने 31.2 ओवर में 176 रन बनाए। टीम की ओर से बलजीत ने शानदार 61और अस्मित ने 42रनों का योगदान दिया। महोबा क्रिकेट क्लब की ओर से नीरज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महोबा की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पूरी टीम 136 रनों पर सिमट गई। अमित ने 39 रनों का योगदान दिया। प्रयागराज की ओर से बल्लेबाली में धमाल मचाने वाले...