देहरादून, जनवरी 29 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही सीएम धामी के निर्देश पर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से उत्तराखंड वासियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उत्तराखण्ड के प्रभावित श्रद्धालु प्रत्येक प्रकार से सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं। सचिव आपदा प्रबंध विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भगदड़ के कारण महाकुम्भ क्षेत्र, प्रयागराज में यदि उत्तराखंड राज्य के श्रद्धालु किसी प्रकार से प्रभावित ह...