वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 14 -- यूपी में प्रयागराज मंडल के सभी जिलों की पंचायतों में 36 लाख 63 हजार 279 मतदाता डुप्लीकेट हो सकते हैं। आयोग की ओर से जिलों को सूची भेजकर इसका सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वास्तविक मतदाता की जानकारी हो सके। मंडल के चार जिलों की बात की जाए तो सर्वाधिक 14 लाख 14 हजार 36 मतदाता प्रयागराज में हैं। इनके नाम दो या अधिक क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही 11 लाख 44 हजार 579 मतदाता प्रतापगढ़ में इस श्रेणी में आते हैं। फतेहपुर में सात लाख 93 हजार 295 और कौशाम्बी में तीन लाख 11 हजार 366 वोटर ऐसे हैं। विशेष कार्याधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा गया है कि 23 दिसंबर को प्रकाशित अनंतिम सूची में प्रदेश में कुल 57 लाख 67 हजार 410 मतदाता ऐसे थे जिनक...