प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज। इंडोनेशिया के जकार्ता में स्थित इस्लामिक सेंटर गैलरी में कैलीग्राफी कला प्रदर्शनी में प्रयागराज की कलाकृति भी प्रदर्शित हुई है। करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी की निदेशक व मशहूर चित्रकार डॉ. जाहेदा खानम की कलाकृति दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी भारतीय इस्लामी कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाई गई है। डॉ. खानम की उपलब्धि पर स्थानीय चित्रकारों ने खुशी जाहिर की है। चित्रकार रवींद्र कुशवाहा, तलत महमूद, कसीम फारूकी, राजेंद्र भारती, शुभम कुशवाहा व नीरज हिन्दुस्तानी ने उन्हें इंडोनेशिया में भारत का मान बढ़ाने के लिए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...