प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। अरैल में बनने वाला अनूठा साहित्य पार्क तीर्थ प्रयागराज की आत्मा और परंपरा का प्रतीक बनेगा। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सोमवार को अरैल में शिवालय पार्क के पास साहित्य पार्क का भूमि पूजन करने के बाद यह बात कही। सभी साहित्यकारों एवं साहित्य अनुरागियों से पार्क के निर्माण सहयोग का आह्वान करते हुए महापौर ने कहा कि इसे देश के सपनों का केंद्र बनाना है। महापौर ने भूमि पूजन समारोह में कहा कि प्रयागराज की साहित्यिक विरासत को विश्व पटल पर नई पहचान देने वाले मनीषियों की पार्क में प्रतिमाएं लगेंगी, साथ ही साहित्यकारों का परिचय होगा। पार्क में साहित्यिक और सांस्कृतिक आयोजन भी किया जा सकेगा। समारोह में साहित्यकार शैलेंद्र मधुर ने कहा कि पार्क का निर्माण प्रयागराज ही नहीं, संपूर्ण हिन्दी जगत के ...