मुरादाबाद, फरवरी 25 -- महाकुम्भ में आखिरी दिन स्नान और महाशिवरात्रि पर्व पर रेलवे को पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। नई दिल्ली से दोपहर रवाना स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ,रायबरेली से फाफामऊ होकर वाराणसी जाएंगी। श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान करेंगे, जबकि अन्य कल शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। रेलवे ने महाशिवरात्रि पर्व व प्रयागराज में आखिरी दिन स्नान के लिए जुटने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए पांच स्पेशल ट्रेन चलाने का कार्यक्रम तय किया है। इनमें तीन ट्रेनें नई दिल्ली और एक एक दिल्ली व आनंद विहार स्टेशनों से चलाने की योजना बनाई गई है। दिल्ली से दोपहर 3.30 बजे स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन नंबर 04058 दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद,बरेली, लखनऊ, रायबरेली से फाफामऊ जंक्शन से वाराणसी जाएंगी, जबकि इसके बाद नई दिल्ली ...