बिजनौर। नजीबाबाद, अगस्त 4 -- प्रयागराज और बनारस की तरह ही बिजनौर जिले के नजीबाबाद और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हालात बन गए हैं। सोमवार तड़के से हो रही मूसलाधार वर्षा से जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। मालन नदी का जलस्तर बढ़ने से कछियाना बस्ती के घरों में पानी घुस गया है। एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्थिति पर निगाह रखी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्र के लोगों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए भी स्थान चिह्नित कर लिया गया है। मोहल्ला मुगलूशाह और मकबरा क्षेत्र में कई संपर्क मार्गों और मकानों में दो से तीन फीट पानी भर गया। अजमल खां मार्ग पर छीपियान मस्जिद से कब्रिस्तान वाली मस्जिद और आसपास के संपर्क मार्गों पर भारी जलभराव हो गया। मुगलूशाह में ठठेरों वाली मस्जिद क्षेत्र में दर्जनों मकानों में पानी भर गया। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार ब...