पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी रोमांचक मैच खेले गए। बूंदाबांदी के बीच हरे भरे मैदान पर खेल का रोमांच और भी बढ़ गया। प्रयागराज और मेरठ की टीमों के बीच रोमांचक मैच अंत में ड्रा हो गया। बुधवार को लगातार एक के बाद एक आठ रोमांचक मुकाबले खेले गए। बुधवार को दूसरे दिन शहर के गांधी स्टेडियम में पहला मैच झांसी और चित्रकूट की टीम के बीच खेला गया। जिसमें झांसी की टीम 2-0 से जीती। दूसरा मैच बस्ती की टीम और देवीपाटन की टीम के बीच हुआ। इस मैच में जिसमें देवीपाटन 2-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच प्रयागराज और मेरठ की बीच हुआ। जिसमें दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहे। चौथा मैच विंध्याचल और मुरादाबाद की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मुरादाबाद की टीम 2-0 से विजेता रही। पांचवां मैच अलीगढ़ और आ...