वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी। ऐढ़े में आयोजित दिव्यांग चैम्पियनशिप लीग एवं महिला सशक्तीकरण के तहत महिला क्रिकेट मैच का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। पहला मैच महिला सशक्तीकरण के लिए प्रयागराज और बनारस के बीच हुआ। बनारस की टीम ने 101 रन बनाए। प्रयागराज की टीम ने निर्धारित 10 ओवर के मैच अंतिम बाल पर एक रन लेकर जीत दर्ज की। वहीं दिव्यांगजनों के मैच में करसन घावरी एकादश की टीम जीती। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने आई सुनील गावस्कर एकादश ने 20 ओवर मे 167 रन बनाए। जवाब में अजित वाडेकर की टीम 149 रन पर ही सिमट गई। दूसरे मैच में एकनाथ सोलकर एकादश ने करसन घावरी एकादश को हरा कर मैच जीत लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य और भारत विकास परिषद महिला सहभागिता की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शिप्रा धर, ब्रजेश सोलकर, लक्ष्य सिंह, डॉ. एसबी सिंह, डॉ. ...