प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) प्रयागराज ने मई माह में राजस्व वसूली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। इस बार विभाग को 356.53 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष मई 2024 की तुलना में 94 प्रतिशत अधिक है। बीते वर्ष इसी माह में विभाग को 181.28 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि इससे पहले के वर्षों में यह आंकड़ा 80 से 160 करोड़ रुपये के बीच रहा करता था। मई की शुरुआत में ही विभागीय अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार वसूली 200 से 250 करोड़ रुपये तक हो सकती है, लेकिन अनुमान से भी कहीं अधिक वसूली हुई। यह आंकड़ा तब है जब मई माह समाप्त होने में एक दिन अभी शेष है। राजस्व में सबसे अधिक योगदान सीमेंट सेक्टर का रहा, जिससे 39.64 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। वहीं, ऑटो सेक्टर से भी करीब 29 करोड़ रुपये की वसू...