प्रयागराज, अगस्त 16 -- प्रयागराज। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में सभी नागरिकों से स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को आत्मसात करने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जिक्र करते हुए बिना किसी चूक के बेहतर निष्पादन के लिए सभी एजेंसियों, विशेषकर यूपीएसएसएफ को बधाई दी। समारोह के दौरान एएआई के संजीव कुमार और यूपीएसएसएफ के भास्कर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जबकि सभी स्टेकहोल्डर्स को मिष्ठान वितरित किया गया। एयरपोर्ट के प्रस्थान क्षेत्र में सुश्री आकांक्षा पाल के नेतृत्व में सीएमपी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वंदना ...