प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर बुधवार को यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को सम्मानित किया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा। कर्मचारी रक्तदान भी करेंगे। वहीं, स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यात्रियों से बेहतर सेवाओं के लिए फीडबैक भी लिया जाएगा। एयरपोर्ट परिसर में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा, जिसमें ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों की आंखों की जांच भी होगी। इसके अलावा 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एविएशन सेक्टर में करियर के अवसरों की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...