प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। यात्रियों की सुविधाओं में लगातार विस्तार करते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन ने अब बच्चों की यात्रा को भी आनंददायक बनाने की पहल शुरू कर दी है। गुरुवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बच्चों के लिए निःशुल्क गेमिंग जोन का शुभारंभ किया गया। इस गेमिंग जोन का उद्घाटन विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के कर्मी और कई यात्री व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। खास बात यह है कि इस गेमिंग ज़ोन को पूरी तरह रंग-बिरंगे आकर्षक खिलौनों, छोटी स्लाइड, झूलों, टेबल-चेयर और रंगीन गेंदों से सजाया गया है, जहां बच्चे सुरक्षित वातावरण में खेल सकते हैं। इसमें छोटे बच्चों के लिए विशेष ध्यान रखते हुए प्लास्टिक फर्नीचर...