प्रयागराज, फरवरी 14 -- महाकुम्भ के चलते प्रयागराज एयरपोर्ट पर हवाई यातायात में जबरदस्त उछाल आया है। बढ़ती उड़ानों और यात्रियों की संख्या के कारण प्रयागराज एयरपोर्ट ने देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में अपनी जगह बनाई है। एयरपोर्ट पर न केवल देश के कोने-कोने से विमानों की आवाजाही हो रही, बल्कि यहां पर विदेश से इंटरनेशनल फ्लाइट भी दो-दो बार लैंड कर चुकी है। यूपी इंडेक्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका डेटा शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने प्रयागराज एयरपोर्ट से कुल 283 साप्ताहिक उड़ानें संचालित हो रही हैं, जिससे शहर की हवाई कनेक्टिविटी ऐतिहासिक रूप से मजबूत हुई है। इनमें स्पाइस जेट की 116 उड़ानें, इंडिगो की 82 उड़ानें, एयर इंडिया की 32 उड़ानें, अकासा एयर की 28 और एलायंस एयर की 25 उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा नॉन शेड्यूल की चार्टर प्ले...