प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की ओर से जारी ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में प्रयागराज एयरपोर्ट ने उल्लेखनीय सुधार दर्ज करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 12वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले महाकुम्भ के बाद जनवरी से जून 2025 की अवधि में हुए सर्वे में प्रयागराज एयरपोर्ट 37वें स्थान पर था। एयरपोर्ट की रैंकिंग में हुए इस बड़े सुधार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी बेहतर यात्री सुविधाओं और प्रबंधन का परिणाम बता रहे हैं। जुलाई से दिसंबर 2025 की अवधि में एएआई ने देशभर के घरेलू उड़ानों वाले 62 एयरपोर्ट पर यह सर्वे कराया। शिमला, भावनगर, तेजपुर और कालाबुर्गी एयरपोर्ट पर नियमित उड़ानें न होने के कारण सर्वे नहीं किया जा सका। प्रदेश स्त...