प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज मंडल की सबसे कमाऊ ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस 16 जुलाई को 41 वर्ष की हो जाएगी। इस अवसर पर जंक्शन पर केक काटकर इसका जन्मदिन मनाया जाएगा। प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन पहली बार 16 जुलाई 1984 को हुआ था। इस बार भी फैन क्लब प्रयागराज एक्सप्रेस के जन्मदिन की तैयारियों में जुट गया है। बता दें कि प्रयागराज एक्सप्रेस सबसे लंबी ट्रेन है। यह प्रयागराज मंडल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन में शामिल है। नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली इस ट्रेन में हमेशा भीड़ रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...