प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। जंक्शन पर चोर इतने सक्रिय है कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान मोबाइल गायब कर दे रहे हैं। सिरसा के सिकंदर हयात ने प्रयागराज जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह प्रयागराज एक्सप्रेस से नई दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ने लगे कि किसी ने मोबाइल गायब कर दिया। भीड़ के कारण वह चोर को देख नहीं पाया। जीआरपी सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है। इससे पूर्व भी प्रयागराज जंक्शन पर इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पूर्व वंदेभारत ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...