प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- प्रयागराज से नई दिल्ली रूट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लगातार विमानों की देरी व रद्द होने की स्थिति के बाद रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस का क्लोन अब संभवतः प्रतिदिन चलाया जाएगा। अभी तक दोनों ट्रेनों का क्लोन केवल तीन दिन चलाया गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली एसी, स्लीपर और जनरल कोचों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया था। ऐसे में यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। अब तक स्पेशल के नाम पर चलाई जाने वाली ट्रेनों में किराया सामान्य से अधिक लिया जाता था, जबकि ट्रेनें अक्सर देर से पहुंचती थीं। इस बार रेलवे ने खास निर्देश जारी किए हैं कि क्लोन ट्रेनें समय से चलें और समय पर गंतव्य तक पहुंचें। ...