लखनऊ, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं में भगदड़ के बाद भीड़भाड़ वाले चारबाग रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म पर सतर्कता बरती जा रही है। सुबह प्रयागराज इंटरसिटी में धक्कामुक्की के बाद ट्रेनें स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों के घेरे में रवाना की जा रही हैं। रविवार दोपहर में प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आने के बाद महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के डिब्बे आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की निगरानी में डिब्बे खोले गए। इस बीच श्रद्धालुओं की भीड़ को कई हिस्सों में बांटकर लाइन से बैठाया गया। दरअसल, दिल्ली की घटना के बावजूद सुबह 7:15 बजे लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर गिनती के जवान दिखे। श्रद्धालु धक्का-मुक्की करके ट्रेन में सवार हुए। प्रयागराज की नियमित ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही थीं तो दरवाजे बंद मि...