मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में भगदड़ के शिकार लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को गरीब स्थान मंदिर के सभागार में शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुजारी महंत अभिषेक पाठक के नेतृत्व में दर्जनों पुजारी ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि प्रयागराज में हुए तीर्थ यात्रियों की मौत से सभी लोग मर्माहत हैं। इस मौके पर पंडित राघव ठाकुर, ब्रजेश तिवारी, पंकज झा, गोलू, निराला, निशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...