प्रयागराज, नवम्बर 26 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (कक्षा 10वीं और 12वीं) परीक्षा 2026 के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची गुरुवार को ऑनलाइन जारी की जाएगी। यह सूची, जो पहले से जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति से अपडेट की गई थी, अब छात्रों और स्कूलों के आवंटन के साथ ऑनलाइन तरीके से चयनित होकर बोर्ड की वेबसाइट पर 27 नवंबर तक अपलोड कर दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को डीएम की अध्यक्षता वाली समिति देखेगी और इसकी जांच करेगी। इसके बाद, सभी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) अपने-अपने जिलों में प्रेस रिलीज प्रकाशित कराकर इस ऑनलाइन केंद्र निर्धारण सूची को सार्वजनिक करेंगे। सबसे जरूरी बात यह है कि अगर किसी छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या स्कूल प्रबंधक को इस केंद्र सूची पर कोई आपत्ति है, तो वे 4 दिसंबर तक यूपी बोर्ड के पोर्टल पर अप...