प्रयागराज, जनवरी 2 -- संगमनगरी प्रयागराज के पुरुषों और महिलाओं की सेहत पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फूड टेक्नोलॉजी विभाग के अध्ययन ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम यादव और शोध छात्रा सहर फातिमा की ओर से किए गए अध्ययन में पाया गया कि 35 से 64 वर्ष के 611 पुरुषों में से 24 प्रतिशत पुरुष उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं, जबकि इनमें से 26.14 प्रतिशत पुरुष मोटापे (ओबेसिटी) के भी शिकार हैं। अध्ययन में स्पष्ट हुआ कि खराब खान-पान की आदतें, पान मसाला, धूम्रपान, शराब का सेवन और शारीरिक गतिविधियों की कमी इसके प्रमुख कारण हैं। शोध के अनुसार मध्यम वर्ग के 45 से 54 आयु वर्ग के पुरुष सबसे ज्यादा हाइपरटेंसिव पाए गए। खासतौर से न्यूक्लियर फैमिली सिस्टम और सोशल क्लास-2 के पुरुषों में उच्च रक्तचाप की समस्या अधिक दर्ज की गई। यह अध्ययन जर्...