प्रयागराज, फरवरी 19 -- प्रयागराज। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में बांड जारी करना होगा। बांड जारी करने के लिए 31 मार्च तक इसकी सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने तीनों नगर निगम के अधिकारियों को बांड से संबंधित सभी तैयारी करने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव ने पिछले दिनों प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग में बांड की तैयारी पर जानकारी ली। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रमुख सचिव ने तीनों नगर निगम के अधिकारियों को बांड के सभी दस्तावेज 31 मार्च तक तैयार करने का निर्देश दिया। इसके बाद बांड और इससे प्राप्त होने वाली राशि से विकास कार्यों का टेंडर जारी करना होगा। प्रमुख सचिव के साथ मीटिंग के बाद प्रयागराज नगर निगम के मुख्य वित्त अधिकारी ...