आरा, दिसम्बर 30 -- -जेपी स्मारक के समीप से जुलूस निकाल डीईओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन -समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रमोशन सहित विभिन्न मांगों को ले बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की ओर से मंगलवार को डीईओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन से पूर्व शहर के जेपी स्मारक से शिक्षकों ने जुलूस निकाला, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए डीईओ कार्यालय पहुंचा। यहां शिक्षकों ने सभा भी की। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की और संचालन प्रधान सचिव परमेश्वर पासवान ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विभागीय नियमावली 2012 व 2020 में नियोजित शिक्षकों को बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रमोशन, प्रशिक्षण से पांच वर्षों के बाद प्रधानाध्यापक में ...