धनबाद, फरवरी 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता तीन दिन की सीबाआई रिमांड पर उपडाकपाल प्रभात रंजन की संपत्ति का ब्योरा खंगाला जा रहा है। घर पर भी तलाशी ली गई है। रिमांड के दौरान गुरुवार को सीबीआई ने प्रभात रंजन से प्रमोशन रैकेट के बारे में गहनता से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार रैकेट में किसी माधव सिंह का नाम सामने आ रहा है। सीबीआई ने प्रभात रंजन से माधव के लिंक के बारे में पूछताछ की। साथ ही इस प्रमोशन रैकेट मे और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। पैसे कहां तक जाते थे, इसके बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। मालूम हो कि गुरुवार को सीबीआई ने कोयला नगर टाउनशिप पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल प्रभात रंजन को 30 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया था। गोविंदपुर केके पॉलीटेक्निक उप डाकघर के ग्रामीण डाक सेवक अमन कुमार से प्रभात रंजन घूस ले रहा था। अमन ने सात जुलाई को...