देहरादून, मई 29 -- पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन यूपीसीएल मैनेजमेंट को घेरा हाईकोर्ट के आदेश लागू न होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल मैनेजमेंट पर मूल निवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन साफ किया कि जब तक हाईकोर्ट के आदेश पर प्रमोशन नहीं हो जाते, आंदोलन जारी रहेगा। एसोसिएशन के महासचिव नितिन तिवारी ने कहा कि प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है। दूसरे दिन भी जूनियर इंजीनियर्स ने वर्क टू रूल के तहत ही काम किया। शाम पांच बजे के बाद कोई भी सरकारी काम नहीं किया गया। अगले चरण में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कहा कि यूपीसीएल मैनेजमेंट राज्य के मूल निवासियों की उपेक्षा कर रहा है। कहा कि जूनियर इंजीनियर के पद राज्य के लोगों को ही ...