कुशीनगर, अक्टूबर 9 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले के अधिकांश थानों में लंबे समय से पुलिस कर्मी तैनात है। कुछ ऐसे भी पुलिस कर्मी इसमें शामिल है, जो एसी थाने में तैनाती के दौरान प्रमोशन हासिल करके साहब की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं कुछ मानक के विपरीत चार से पांच सालों से अधिक समय तक थानों में जमे हुये हैं। हिन्दुस्तान पड़ताल में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कसया थाने में कस्बा चौकी पर अतुल वर्मा साढे तीन साल, कमलेश यादव ढाई साल व चौकी इंचार्ज गौरव श्रीवास्तव भी लंबे समय से तैनात हैं। नेबुआ नौरंगिया थाने पर अमित शर्मा व महेन्द्र यादव इसी थाने पर प्रमोशन पाकर उपनिरीक्षक बन कर तीन वर्षों से अधिक समय से बने हुए है। उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव तीन साल से अधिक समय से एक ही हल्का में बने है। कांस्टेबल नेबूलाल राव, कांस्टेबल मनीष चौ...