धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कुसुंडा क्षेत्र की सभी खदानों में इनमोसा पर्यवेक्षण आधिकारिक संघ की पिछले सात दिनों से काला बिल्ला लगाकर चल रहा विरोध प्रदर्शन शनिवार को समाप्त हो गया। निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया ने आश्वस्त किया कि कैडर योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा पूरी कर चुके माइनिंग सरदार और ओवरमैन को शीघ्र ही प्रमोशन दे दिया जाएगा। शंभू पासवान एवं बलेश्वर पंडित के नेतृत्व में सप्ताहभर आंदोलन चला। बताया गया कि प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा कैडर योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा पूरी कर लेने के बावजूद समान ग्रेड में कार्यरत कर्मियों को पदोन्नति नहीं दी जानी है। इस विषय को लेकर कुसुंडा एरिया के तमाम इनमोसा पदाधिकारी की उपस्थिति में केंद्रीय सदस्य यशवंत कुमार सिंह तथा उप महामंत्री ने उच्च प्रबंधन से बातचीत की और कुसुंडा ...