देहरादून, अप्रैल 30 -- देहरादून। उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने अधिशासी अभियंता के एक दशक से खाली चल रहे पदों पर प्रमोशन होने पर सवाल उठाए। एमडी यूपीसीएल को पत्र भेज कर जल्द प्रमोशन की मांग की। चेतावनी दी कि यदि हाईकोर्ट के आदेश पर जल्द प्रमोशन न हुए तो कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की जाएगी। एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना ने एमडी यूपीसीएल को भेजे पत्र में कहा कि सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं के साथ वर्षों से अन्याय हो रहा है। पदोन्नत सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति वर्ष 2018 में ही हो चुकी है। सीधी भर्ती के अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति वर्षों से लंबित है। कहा कि जिन पदोन्नत सहायक अभियंताओं की ओर से प्रबंधन पर पदोन्नति को दबाव बनाया जा रहा है, उनका उच्च न्यायालय के आदेश से प्रत्यक्ष रूप से को...