लखीसराय, दिसम्बर 1 -- चानन, निज संवाददाता। प्रमोशन के बाद पहली बार अपने पुराने घर इटौन आए आईजी पंकज राज अपने मित्रों व शुभचिंतकों के साथ कुछ पल बिताए। पंकज राज अपनी फुफेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। 2006 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार राज के पुराने मित्रों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बेतिया, नवगछिया, मुंगेर, सारण व सुपौल के एसपी रह चुके तेज-तर्रार आईपीएस का उनके पुराने घर पर फूल माला, चादर, गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने पर आसपास के लोगों का उनके घर जमावड़ा लगा रहा। पंकज ने स्वागत करने वालों को धन्यवाद दिया। मौके पर धनजंय पटेल, श्याम किशोर कुमार राय, केदार यादव, मुकेश मंडल, राजेश यादव, श्रवण कुमार, पैक्सअध्यक्ष मिथिलेश यादव, डॉ. संजय मोदी, छोटू साव सहित दर्जन...